Rakesh Kumar2026-01-082025978-93-6884-647-5http://136.232.12.194:4000/handle/123456789/1645Book Title-Transformative Teacher Education in India: Context, Skill Development, and the NEP 2020 preface Book Author(s)/Editor(s): Dr. Suman P Ranjan, Dr. Azkiya Warisप्रस्तावना: 21वीं शताब्दी सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना की क्रांति की शताब्दी कहा जाता है। वर्तमान समय मे शिक्षा के क्षेत्र में भी ICT (Information and Communication Technology) और E-Learning (ई-लर्निंग) का प्रयोग बहुत तेजी से बढा है।जिसकी वजह से अध्यापक शिक्षा, जो भविष्य मे शिक्षकों को तैयार करने की प्रक्रिया है, उसमें सूचना और सम्प्रेषण तकनीकी और ई-लर्निंग का प्रयोग करके शिक्षण प्रक्रिया को अधिक बेहतर प्रभावी, आकर्षक और प्रासंगिक बनाता है। आज के शिक्षक का काम महज ज्ञान देना नहीं बल्कि हर प्रकार की सुविधा और ज्ञान प्रदान करने वाला है जिसको हम फैसिलिटेटर (Facilitator) भी कह सकतेहै। सूचना सम्प्रेषण तकनीकी के प्रयोग से एक शिक्षक विद्यार्थियों को स्वाध्ययन, अनुसंधान और नवाचार की दिशा में प्रेरित कर सकता है।en-USसूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT)ई-लर्निंगलर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS)ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेस (OER)शिक्षक शिक्षा में ICT और ई-लर्निंग का उपयोगBook chapter