Smita Srivastava2025-02-272024978-81-972462-4-1http://136.232.12.194:4000/handle/123456789/1178Book Title: राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० : शिक्षा में नवाचार Book Author(s)/Editor(s): Dr. Praveen Kumar, Dr. Smita Devi, Priya Palराष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२०, २९ जुलाई २०२० को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रिमण्डल द्वारा अनुमोदित की गयी। इसमें भारतीय परम्परा के अनुसार शिक्षक की आदर्श संकल्पना प्रस्तुत की है जो विद्वता,नैतिक आचरण,कर्तव्यपरायण और विश्व कल्याण के लिया सतत प्रयत्नशील हो। इसके साथ ही आधुनिक अवधारणा के अनुरूप वह न केवल मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों,सूचना तकनीकी एवं अत्याधुनिक उपकरणों का कुशलतापूर्वक उपयोग करने में समर्थ हो बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों एवं ज्ञान-विज्ञान में दक्ष तथा सृजनात्मकता से परिपूर्ण हो। साथ ही साथ वह बालकों के सर्वोत्तम विकास की प्रक्रिया को समुचित गति देने की सामर्थ्य रखता हो। प्रस्तुत अध्याय में उन्ही बिंदुओं की विस्तार से चर्चा की गयी है।en-USराष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२०नवाचारशिक्षक - शिक्षाराष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के सन्दर्भ में शिक्षक - शिक्षा एवं चुनौतियाँBook chapter